• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


IRCTC Tourism: 6065 रुपये प्रतिमाह की ईएमआइ पर कीजिए पूर्वोत्तर राज्यों की सैर, पैकेज में ये होंगी सुविधाएं

Updated : Wed, 15 Mar 2023 05:13 PM

पूर्वोत्तर राज्यों के मनोरम स्थलों की सैर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) कराएगा। एसी फर्स्ट और एसी सेकेंड बोगियों वाली स्पेशल ट्रेन से आइआरसीटीसी की नार्थ ईस्ट डिस्कवरी-बियांड गुवाहाटी यात्रा 21 मार्च से आरंभ होगी। इस 15 दिनों की यात्रा का पैकेज आइआरसीटीसी ने लांच कर दिया है।

पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा दिल्ली से आरंभ होकर गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ से गुजरेगी। इस पैकेज में गुवाहाटी में उमानंद मंदिर, कामाख्या मंदिर, सबसे पुराने शक्ति पीठों में से एक शक्ति पंथ के साथ ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज से सूर्यास्त देखने का मौका मिलेगा।

 

वहीं अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर, अहोम साम्राज्य की राजधानी शिवसागर, यहां के शिव मंदिर, अहोम महलों और स्मारकों के साथ जोरहाट में असम चाय बागान, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, त्रिपुरा में शैव स्थल उनाकोटीकी राक नक्काशियों और भित्ति चित्र आकर्षण का केंद्र होंगे।

ट्रेन यात्रा के अलावा पैकेज में ये भी होगा

वहीं उज्जयंत महल, सुंदर नीरमहल, झील महल, त्रिपुरा सुंदरी शक्ति मंदिर के बाद नागालैंड की राजधानी कोहिमा के खोनोमा गांव की सैर होगी। मेघालय में सुंदर बादल, झरने, रूट ब्रिज और गुफाओं के साथ शिलांग और चेरापूंजी यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा। इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के शाकाहारी भोजन, बजट होटलों में ठहरने और एसी बसों से स्थानीय भ्रमण आइआरसीटीसी कराएगा।

आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि एसी फर्स्ट के कूपे में दो यात्रियों के एक साथ बुकिंग कराने पर प्रति यात्री 149290 देना होगा। इसी तरह एसी फर्स्ट केबिन में दो यात्रियों की बुकिंग कराने पर प्रति यात्री 131990 रुपये जबकि तीन व्यक्तियों की बुकिंग पर प्रति यात्री 129400 रुपए देना होगा। एसी सेकेंड में दो व्यक्तियों के एक साथ बुकिंग कराने पर प्रति यात्री 106990 रुपए देना हेागा। इसमें एलटीसी के साथ 6065 रुपए प्रतिमाह की किस्त से भुगतान करने की भी सुविधा होगी।

इस पैकेज की बुकिंग आइआरसीटीसी के गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित कार्यालय के अलावा इसकी बेवसाइट www.irctctourism.com पर आनलाइन की जा सकती है। इसके अलावा आइआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 8287930908/8287930909 और 8287930902 पर भी संपर्क किया जा सकता है।