• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के खिलाफ 27 साल बाद हत्या के मुकदमे में तय होंगे आरोप, अलग-अलग टीमें जांच में जुटी

Updated : Sat, 11 Mar 2023 05:21 PM

प्रयागराज में उमेश पाल की दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात की आंच माफिया अतीक अहमद के पूरे गिरोह तक पहुंचेगी। अभियोजन निदेशालय ने माफिया मुख्तार अंसारी के विरुद्ध दर्ज मुकदमों में की जा रही पैरवी की ही तर्ज पर अतीक अहमद व उसके गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराने की कार्ययोजना बनाई है। इसके लिए मुकदमों, गवाहों व साक्ष्यों का पूरा ब्योरा जुटाया गया है और अलग-अलग मुकदमों में अब तक हुई कार्रवाई की अलग-अलग टीमें बारीकी से समीक्षा कर रही हैं।

हत्या व जानलेवा हमले समेत पांच मुकदमों में आरोप तय होने बाकी

अभियोजन निदेशालय ने विशेषकर उन पांच मुकदमों का भी पूरा ब्योरा छांटा है, जिनमें अतीक अहमद ने कानूनी दांव-पेंच की बदौलत अब तक कोर्ट में आरोप तय नहीं होने दिये हैं और इन मुकदमों का विचारण शुरू नहीं हो सका है। इनमें हत्या का एक मामला तो वर्ष 1996 का है। प्रयागराज के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में 19 जनवरी को हुई युवक की हत्या के मामले में अतीक अहमद व उसका भाई अशरफ नामजद आरोपित हैं। हत्या व आपराधिक षड्यंत्र के इस मामले में 27 वर्ष बीतने के बाद भी आरोप तय नहीं हो सके हैं।

ऐसी दूसरी घटना वर्ष 2002 में जमीन पर कब्जे के विवाद में नसीम अहमद की हत्या की है। वारदात के बाद प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में अतीक अहमद व उसके साथियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई थी। 21 वर्ष बीतने के बाद भी इस मामले का नतीजा भी वही है। इसके अलावा वर्ष 2018 में प्रयागराज के धूमनगंज थाने में दर्ज जानलेवा हमले, वर्ष 2022 में पूरामुफ्ती थाने में दर्ज जानलेवा हमले तथा वर्ष 2017 में धूमनगंज थाने में दर्ज धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे में भी अब तक विचारण ही आरंभ नहीं हो सका है।