• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


IND VS AUS Test: शतक जड़ने के बाद Shubman Gill ने बताया मैच जीतने का मास्टर प्लान

Updated : Sat, 11 Mar 2023 05:17 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। शनिवार को मैच का तीसरा दिन था। तीसरे दिन की समाप्ति से पहले टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 289 रन बनाए। भारत की तरफ से तीसरे दिन के हीरो शुभमन गिल रहे। गिल ने शानदार 128 रन की शतकीय पारी खेली।

स्टंप्स के वक्त विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद थे। कोहली 59 रन और जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो शुभमन गिल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 42 रन बनाए। गिल और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई।

तीसरे दिन की खेल समाप्त होने के बाद शुभमन गिल ने कहा, 'भारत में अपना पहला शतक बनाकर बहुत अच्छा लगा।' उन्होंने कहा कि अहमदाबाद का यह स्टेडियम उनके लिए आईपीएल होमग्राउंड है। बता दें कि वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलत हैं।

उन्होंने कहा कि भारत में शतक लगाकर काफी शानदार महसूस कर रहा हूं। गिल ने आगे कहा कि हम बहुत ही जल्द आईपीएल की शुरुआत होने वाली है। यह मेरा आईपीएल घरेलू मैदान है। यहां कुछ रन बनाकर खुशी हुई।

गिल ने बताया जीत का प्लान

गिल ने आगे पिच को लेक कहा, 'यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी और जो कुछ भी हो रहा था वह उबड़-खाबड़ इलाकों से दूर था। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि टीम के लिए अच्छा स्कोर करना एक बड़ी सफलता है। गिल ने कहा कि उम्मीद है कि भारत चौथे दिन बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है और मैच के अंतिम दिन गेंदबाजों को कुछ मदद मिलेगी क्योंकि टीम इंडिया जीत का लक्ष्य रखेगी।