Sambhal : संभल में प्लास्टिक पाइप लाइन के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
Updated : Wed, 08 Mar 2023 04:33 PM

शहर के चामुंडा देवी मंदिर हल्लू सराय के निकट प्लास्टिक के पाइप के गोदाम में मंगलवार की शाम 6:30 बजे अचानक आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ है लेकिन आग की लपटें 45 मिनट से जारी हैं।
दो दमकल आग बुझाने में लगे हैं, लेकिन आग पर काबू पाया नहीं जा सका। स्थानीय पुलिस प्रशासन आसपास के घरों से लोगों को दूर भेज रही है। उधर बिजली विभाग ने लाइन काट दिया है। अब आसपास के जगहों से लोगों की भीड़ भी मौके पर आग की घटना देखने जुट रही है।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण इलाके में पेयजल आपूर्ति के लिए निजी संस्था काम कर रही है। इस संस्था का पाइप व अन्य प्लास्टिक का सामान काफी बड़ी संख्या में किराए के गोदाम में रखा गया था। जिसमें आग लगी है। आग लगने के बाद लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया।