• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


IND Vs AUS 4th Test: इस मैच को जीतकर दो लक्ष्य हासिल कर सकती है इंडिया

Updated : Wed, 08 Mar 2023 04:25 PM

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच गुरुवार से खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों को लिए काफी महत्वपूर्ण है। एक तरफ जहां इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) में अपनी राह बनाने की कोशिश करेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया जा सके।

बता दें कि भारत के सबसे वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। इंदौर मैच के दौरान शमी को बाहर कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार, विकेटकीपर केएस भरत की जगह चौथे टेस्ट मैच में ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है।

यह टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा?

यह मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने के आधा घंटा पहले होगा।

इस टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण कहां देख सकते हैं?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के सीधा प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही हिंदी, अंग्रेजी समेत अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ ले सकते हैं। वहीं, डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। इस मैच से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए जागरण के वेबसाइट को भी फॅालो कर सकते हैं।