E Shram Portal पर पंजीकरण के साथ मिलते हैं मुफ्त इंश्योरेंस समेत कई फायदे
Updated : Sat, 04 Mar 2023 04:51 PM

केंद्र सरकार की ओर से कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन उत्थान के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसमें लोगों को कई तरह के लाभ दिए जाते हैं। ऐसी ही एक योजना सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए चलाई जा रही है। इस योजना का नाम ई-श्रम पोर्टल है। इसे सरकार द्वारा कोरोना के समय 2020 में शुरू किया गया था। इसका लाभ असंगठित क्षेत्र को ऐसे लोगों को दिया जाता है, जिन्हें ESIC और EPFO का लाभ नहीं मिलता है।
बता दें, ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा एक असंगठित क्षेत्र के लोगों का डाटा तैयार किया है, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र के लोगों तक महामारी और आपातकालीन स्थिति में आसानी मदद पहुंचा सकती है। दिसंबर 2022 तक इस पोर्टल पर रजिस्टर श्रमिकों की संख्या 28 करोड़ के पार चली गई थी।
ई-श्रम कार्ड के लाभ
e-Shram Portal पर पंजीकरण कराने वाले लोगों को सरकार की ओर से ई-श्रम कार्ड जारी किए जाते हैं। ई-श्रम कार्ड धारक को सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)के तहत दो लाख रुपये का बीमा दिया जाता है। अगर किसी श्रमिक दुर्घटना में मृत्यु या फिर विकलांगता की स्थिति में दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। वहीं, अगर कोई मजदूर आंशिक विकलांग हो जाता है, तो उसे एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।