• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


सात फीसद के पार जा सकती है विकास दर, शहरी रिकवरी ग्रामीण से तेज : नागेश्वरन

Updated : Thu, 02 Mar 2023 05:18 PM

सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी विकास दर सात फीसद से अधिक रहने की उम्मीद जाहिर की है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि विभिन्न सेक्टर से जुड़ी आर्थिक गतिविधियों में जिस प्रकार से मजबूती के संकेत मिल रहे हैं और जिस गति से उनमें रिकवरी हो रही है, उसे देखते हुए चालू वित्त वर्ष की जीडीपी विकास दर अनुमान के मुकाबले नीचे नहीं आएगी बल्कि इसके ऊपर जाने की ही संभावना है।

चालू वित्त वर्ष में जीडीपी विकास दर

गत मंगलवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से चालू वित्त वर्ष में जीडीपी विकास दर वित्त वर्ष 21-22 की 9.1 फीसद की विकास दर के मुकाबले सात फीसद रहने का अनुमान जाहिर किया गया था। जीडीपी के लिए यह दूसरा अनुमान था। गत जनवरी में जारी एनएसओ के पहले अनुमान में भी विकास दर सात फीसद रहने की बात कही गई थी।

अर्थव्यवस्था में अभी पेंट-अप मांग जारी रहेगी: नागेश्वरन

नागेश्वरन का यह भी मानना है कि अर्थव्यवस्था में अभी पेंट-अप मांग जारी रहेगी। कोरोना काल में अधिकतर आर्थिक गतिविधियों के ठप पड़ने से आवश्यक वस्तुओं को छोड़ अन्य वस्तुओं व सेवा की खरीदारी लगभग खत्म हो गई थी। कोरोना में सुधार के बाद सभी प्रकार की वस्तुओं की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई और सेवा सेक्टर की मांग में भी भारी इजाफा हुआ। किसी खास अवधि में कुछ समय तक किसी वस्तु की मांग खत्म हो जाती है और उस अवधि के निकल जाने पर जो मांग निकलती है, उसे पेंट-अप डिमांड कहा जाता है।