• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


बिल गेट्स ने की भारत के डिजिटल नेटवर्क की तारीफ, बोले- यहां पर सबसे सस्ता होगा 5जी मार्केट

Updated : Wed, 01 Mar 2023 05:04 PM

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार को कहा कि भारत में बेहतरीन डिजिटल नेटवर्क है और बहुत अच्छी कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन का काफी अधिक इस्तेमाल होता है।

उन्होंने भारत के प्रतिस्पर्धी निजी बाजार, भरोसेमंद और कम लागत वाले संपर्क की तारीफ की और कहा कि यह सबसे सस्ता 5जी बाजार होगा। उन्होंने कहा कि भारत में शानदार डिजिटल नेटवर्क है और स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले लोगों का प्रतिशत बहुत अधिक है।

परिपक्व हो गई डिजिटल तकनीक

इस मौके पर दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने 2023 को एक ऐतिहासिक वर्ष करार दिया और कहा कि डिजिटल तकनीक अब परिपक्व हो गई है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 5जी और क्वॉन्टम कंप्यूटिंग मुख्यधारा की प्रौद्योगिकी बनने के लिए तैयार हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत ने डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए बेमिसाल ढांचा तैयार किया है, जो लोगों के जीवन में बदलाव लाने पर केंद्रित है।

सचिन तेंदुलकर से की थी मुलाकात

बिल गेट्स इन दिनों भारत यात्रा में हैं। उन्होंने बीते दिनों गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की थी। बिल गेट्स ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा की थी।