Adani समूह की नौ कंपनियों के शेयरों में गिरावट
Updated : Mon, 27 Feb 2023 05:09 PM

अदाणी समूह की दस सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ के शेयर सोमवार को लाल निशान पर बंद हुए। आज अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर नौ प्रतिशत से अधिक गिर गए। निवेशकों ने लगातार बिकवाली जारी रखी है।
समुद्र और बंदरगाहों से लेकर हवाई अड्डों, खाद्य तेल के अलावा ऊर्जा, सीमेंट और डाटा केंद्रों तक फैले अदाणी समूह के शेयर अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा स्टॉक हेरा-फेरी के आरोपों के बाद बुरी तरह लड़खड़ाए हुए हैं। अदाणी समूह ने आरोपों को झूठा बताते हुए उन्हें जोरदार तरीके से खारिज कर दिया है। अदाणी समूह ने कहा है कि वह सभी नियमों और कानूनों का अनुपालन करता है।
लगातार गिर रहे अडानी समूह के शेयर
24 जनवरी को यूएस शॉर्ट-सेलर की रिपोर्ट आने के बाद से सभी दस सूचीबद्ध फर्मों को बाजार मूल्यांकन में 12.37 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। समूह का संयुक्त बाजार पूंजीकरण अब 6.81 लाख करोड़ रुपये रह गया है। समूह की फर्मों के शेयर सोमवार को तेजी से गिरे। बीएसई पर अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 9.17 प्रतिशत गिरकर 1,194.20 रुपये पर आ गए। इंट्रा-डे ट्रेड में, स्टॉक 11.99 प्रतिशत गिरकर 1,157 रुपये पर आ गया।