• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


SA W vs AUS W Final Live Score: छठी बार चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, लगातार तीसरी बार जीता महिला टी20 विश्व कप

Updated : Sun, 26 Feb 2023 05:10 PM

साउथ अफ्रीका को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 35 रन बनाने थे। दोनों ओवर में कुल 15 रन बने। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 19 रन से फाइनल अपने नाम किया। यह उसका छठा विश्व कप है और लगातार तीसरा टी20 विश्व कप।

18वें ओवर में 8 रन बने और दो विकेट गिरे। पहले ट्राइऑन और फिर बोश एक रन बनाकर रन आउट हुईं। साउथ अफ्रीका को 35 रन बनाने हैं।

 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर वुलफार्ट LBW हो गईं। मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 18 गेंद पर 43 रन चाहिए।

15वें ओवर में 10 रन बने। साउथ अफ्रीका की ओपनर वुलफार्ट ने अपना अर्धशतक पूरा किया।  वुलफार्ट ने दो शानदार चौके लगाए।