नोएडा में उपभोक्ताओं को भेजा लाखों का बिल, विद्युत निगम से खोया रिकार्ड
Updated : Tue, 21 Feb 2023 06:05 AM

नोएडा विद्युत निगम में साल 2012-13 में जमा बिल का रिकार्ड गायब होने का मामला सामने आया है। विद्युत निगम द्वारा बिल के हिसाब के पुनर्मिलन में यह मामला सामने आया है। इससे विद्युत निगम के अधिकारी भी हैरान हैं।
उपभोक्ताओं को भेजा लाखों का बिल
अब विद्युत निगम द्वारा रिकार्ड से गायब इस धनराशि को उपभोक्ताओं के बिल में जोड़ कर भेज दिया गया है। इससे उपभोक्ताओं का बिल में लाखों रुपये की वृद्धि हो गई है। उपभोक्ता इससे परेशान हैं। यह निगम के खंड एक, दो, तीन व पांच के आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी व पीएनबी बैंक के खातों से जुड़ा मामला है। विद्युत निगम द्वारा उनसे बिल जमा के साक्ष्य मांगे जा रहे हैं।
सेक्टर-5 में फैक्टरी चलाने वाले हरकीरत सिंह का बिल 6.27 लाख रुपये बढ़कर आया है। करीब 100 उपभोक्ताओं के बिल में इसी तरह से लाखों रुपये का बकाया आया है। वह भी करीब 10 वर्ष पुराना। उपभोक्ता 10 वर्ष पुराने साक्ष्य दिखाने की स्थिति में नही हैं। उद्यमियों ने रविवार को संपन्न जिला उद्योग बंधु की बैठक में यह मामला उठाया है।
बताया जा रहा है कि कुछ मामलों में चेक बाउंस हो हुए हैं, जबकि उस वक्त निगम द्वारा इसकी कोई जानकारी उपभोक्ता को नहीं दी गई। तब मैनुअल बिलिंग होती थी। साथ ही कुछ मामलों में उपभोक्ताओं ने कैश जमा किया था, जबकि विद्युत कर्मियों ने चेक नंबर डालकर रसीद काट दी। उस समय उपभोक्ता न यह देखा नहीं। अब कैश जमा करने वाले उपभोक्ता से भी निगम द्वारा साक्ष्य मांगे जा रहे हैं। सबसे ज्यादा मामले औद्योगिकी कनेक्शन से जुडे़ हैं। इसको लेकर उद्यमियों में नाराजगी है।