• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर, आपस में टकराए 30 से अधिक वाहन

Updated : Sun, 19 Feb 2023 06:38 AM

मेरठ में शनिवार देर रात से कोहरा पड़ना शुरू हो गया था। रविवार सुबह तक ऐसी ही स्थिति बनी रही। इसके चलते ही मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर दिन निकलते ही एक के बाद एक 30 से अधिक वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में कई लोग घायल भी हो गए।

कई गाड़ियां आपस में टकराईं

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पांडव नगर निवासी विक्रम रविवार सुबह 5 बजे दिल्ली जाने के लिए निकले थे। परतापुर क्षेत्र से निकलने के बाद जब है एक्सप्रेस-वे पर मसूरी डासना के पास पहुंचे तो पहले से ही कई गाड़ियां टकराई हुई थी। घने कोहरे के कारण वाहन चालक गाड़ियों को नहीं देख पाए और आपस में टकरा गए। गनीमत रही कि उनको चोट नहीं आई। सिर्फ गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली की तरफ जाने वाली और दिल्ली की तरफ से आने वाली ट्रेन पर हादसे हुए थे। इसके साथ ही दिल्ली देहरादून हाईवे और दिल्ली रोड व मवाना रोड पर भी कोहरे की वजह से वाहन टकरा गए थे।