Salman Khurshid के खिलाफ दर्ज मुकदमा हाईकोर्ट ने किया खारिज, सीएम योगी के खिलाफ चुनाव के दौरान की थी टिप्पणी
Updated : Fri, 17 Feb 2023 05:18 PM
लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने एवं भाषण देने के आरोप में पूर्व विदेश मंत्री के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। इसके विरोध में उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। उच्च न्यायालय ने मुकदमा खारिज करने का आदेश दिया था। उनके अधिवक्ता ने आदेश न्यायालय में दाखिल कर दिया है।
भाजपा सांसद के प्रतिनिधि शिवनगर कालोनी निवासी अनूप कुमार मिश्रा ने 24 अप्रैल 2019 को शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिसमें कहा गया था कि पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद लोकसभा प्रत्याशी हैं। उन्होंने एक सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़ी व्यक्तिगत टिप्पणी की है, जो आपत्तिजनक है। इस बयान से लोगों को आघात पहुंचा है।
विवेचक ने न्यायालय में दाखिल किया था आरोप पत्र
मुकदमे के विवेचक ने मामले में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी।
उच्च न्यायालय ने दिया मुकदमा खारिज करने का आदेश
पूर्व विदेश मंत्री के अधिवक्ता आदिल कामरान ने बताया कि उच्च न्यायालय से मुकदमा खारिज करने का आदेश दिया गया है। आदेश की प्रति न्यायालय में दाखिल कर दी गयी है।