• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


छात्रवृत्ति घोटाले में हड़पे गए करोड़ों रुपये, ED की 6 शहरों में छापेमारी, कई दस्तावेज कब्जे में लिए

Updated : Thu, 16 Feb 2023 05:18 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के घाेटाले में लखनऊ, हरदोई, फर्रुखाबाद व बाराबंकी समेत छह शहरों में स्थित शैक्षणिक व मेडिकल संस्थानों के 22 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति की करोड़ों रुपये की रकम में हेराफेरी की गई है। 

फर्जी छात्र-छात्राओं को दर्शाकर उनके खातों में आई रकम को हड़पा गया है। ईडी ने छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं। गुरुवार दिनभर चली छापेमारी के दौरान शैक्षणिक व मेडिकल संस्थानों के अधिकारियों व कर्मियों से लंबी पूछताछ भी की गई है।

दिल्ली व लखनऊ की टीमों ने मारा छापा

ईडी दिल्ली व लखनऊ की अलग-अलग टीमों ने गुरुवार सुबह छापेमारी आरंभ की, जो देर रात तक चली। सूत्रों का कहना है कि लखनऊ में फैजुल्लागंज क्षेत्र स्थित हाइजिया इंस्टीट्यूट के तीन ठिकानों पर छापा मारा गया। 

कुछ इंस्टीट्यूट के विरुद्ध पहले से जांच जारी

इसके अलावा, फर्रुखाबाद में डाॅ. ओम प्रकाश इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के छह से अधिक ठिकानों, हरदोई में जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी के कई ठिकानों के अलावा बाराबंकी व दो अन्य शहरों में स्थित अलग-अलग इंस्टीट्यूट में छापेमारी की गई है। इनमें कुछ इंस्टीट्यूट के विरुद्ध छात्रवृत्ति घोटाले के गंभीर आरोपों को लेकर पहले से जांच चल रही है। कुछ एफआईआर भी दर्ज कराई गई हैं।

छात्र-छात्राओं के फर्जी खाते भी खोले गए

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के तहत छात्र-छात्राओं के लिए जारी छात्रवृत्ति को बड़े पैमाने पर हड़पा गया है। इसके लिए छात्र-छात्राओं के फर्जी खाते भी खोले गए थे। कई बैंक कर्मियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। ईडी ने कई बैंक खातों का ब्योरा भी जुटाया है। उनकी भी सिलसिलेवार जांच आरंभ की गई है। छापेमारी के दौरान घोटाले के लिए इस्तेमाल फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।