• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


पृथ्वी शॉ से हाथापाई करने वाली सपना गिरफ्तार, सेल्फी लेने के लिए हुआ था विवाद

Updated : Thu, 16 Feb 2023 05:14 PM

भारतीय क्रिकेटर पृथ्‍वी शॉ एक नए विवाद में फंस गए हैं। शॉ मुंबई में अपने दोस्‍तों के साथ एक होटल में बुधवार को डिनर करने गए थे, जहां उन्‍होंने कुछ फैंस को दूसरी बार मांग करने पर सेल्‍फी लेने से इंकार कर दिया था। इसके बाद गुस्‍साए फैंस ने पृथ्‍वी शॉ के दोस्‍त की कार में जमकर तोड़फोड़ की। इस मामले को लेकर ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने सपना गिल नामक लड़की को गिरफ्तार भी कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, सपना गिल को अब शुक्रवार (17 फरवरी) को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल, आरोपी की ओर से कोई क्रॉस FIR नहीं कराई गई है। मुंबई में ओशीवाड़ा पुलिस ने पृथ्‍वी शॉ के दोस्‍त के बयान सहित शिकायत दर्ज की और आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं के तहत 8 लोगों को पकड़ा। इनमें से एक सना ऊर्फ सपना गिल ने भारतीय क्रिकेटर पृथ्‍वी शॉ पर आरोप लगाकर सेल्‍फी कंट्रोवर्सी में नया मोड़ ला दिया है। सना ने आरोप लगाया कि पृथ्‍वी शॉ और उनके दोस्‍तों ने मिलकर उससे मारपीट की। सना ने आरोप लगाया कि पृथ्‍वी शॉ हाथ में डंडा लिए हुए थे जब उन्‍होंने और उनके दोस्‍तों ने महिला के साथ मारपीट की।

वकील ने पुलिस को घेरा

सपना गिल के वकील अली काशिफ खान ने कहा कि पुलिस लड़की को मेडिकल टेस्‍ट के लिए नहीं जाने दे रही है और वो मुंबई के ओशीवाड़ा पुलिस स्‍टेशन में ही है। अली काशिफ ने कहा, 'सपना के साथ पृथ्‍वी ने मारपीट की। पृथ्‍वी के हाथ में डंडा दिख रहा है। पृथ्‍वी के दोस्‍तों ने पहले ग्रुप के साथ मारपीट की। सपना इस समय ओशीवाड़ा पुलिस स्‍टेशन में हैं और पुलिस उसे मेडिकल के लिए जाने की अनुमति नहीं दे रही है।'

ओशीवाड़ा पुलिस ने 8 लोगों को पकड़ा है, जिसमें सपना गिल शामिल हैं, जिन्‍होंने 5 स्‍टार होटल के बाहर पृथ्‍वी शॉ के दोस्‍त आशीष सुरेंद्र यादव की कार में तोड़फोड़ की। दोस्‍त ने कार में नुकसान के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। यह विवाद तब हुआ जब सपना गिल और उनके दोस्‍त शोभित ठाकुर ने पृथ्‍वी शॉ से सेल्‍फी की मांग की, तब भारतीय क्रिकेटर अपने दोस्‍तों के साथ डिनर कर रहे थे।